सेना में भर्ती के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध दिल्ली में भी देखने को मिला जहां गुरुवार को दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर नौजवानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक ट्रेन को रोक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नांगलोई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और हरियाणा की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटाया। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि वे इस योजना से कतई खुश नहीं है। अगर सरकार सिर्फ 4 साल के लिए देश के युवाओं की भर्ती सेना में करना चाहती है तो यह बिल्कुल गलत है।
छात्रों ने कहा कि वे दिन रात मेहनत करते हैं और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं लेकिन जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के सहारे सेना में भर्ती की प्रक्रिया को बदलने जा रही है वह बिल्कुल भी सही नहीं है। छात्रों ने जमकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। बता दे कि दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार समेत देश के कई राज्यों में सेना की भर्ती कर रहे छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई राज्यों में कई जगहों पर बसों में तोड़फोड़ और ट्रेन को रोकने की तस्वीरें भी सामने आई है।