अगर आप भी यमुना एक्सपेसवे पर यात्रा करते हें तो जो खबर हम लेकर आए हैं वो आपके लिए काफी महूत्वपूर्ण है. दरअसल, यमुना एक्सप्रसेवे पर सड़क हादसे दिन – प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए कई तरह की कवाइद की जा चुके है पर और वर्तमान में कुछ अन्य उपाय भी किए जा रहे है. वहीं अब लोगों को यमुना एक्सप्रेस – वे पर सफर करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम “ हाइवे साथी ऐप “ है. इस ऐप को इस हाइवे पर यात्रा करने वाले हर यात्री को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. आपको स्पष्ट तौर पर बता दे कि बिना इस एप के यमुना एक्सप्रेस – वे पर कोई भी यात्री सफर नहीं कर पाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक ये नियम 15 फरवरी 2021 से लागू होने जा रही है. बात अगर इस एप की करे तो इस ऐप के जरिये यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन चालक का मोबाइल सीधे सर्वर से जुड़ जाएगा और वाहन चालक का मोबाइल नंबर, गाड़ी का नंबर, कंट्रोल रूम में मौजूद होगा. यमुना एक्सप्रेस – वे पर हादसा होने और यदि गाड़ी में कोई समस्या भी आती है तब भी वाहन चालक को मदद पहुंचाई जा सकेगी. लोग इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.