देश में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में कोरोना काल के रियल स्टार सोनू सूद एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। दरअसल गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी और ऐसे में रैना की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद ने 10 मिनट के भीतर उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचवा दिया। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं।
मौजूदा समय में ऐसे हालात देखते हुए बॉलीवुड के ज्यादातर सितारें मदद के लिए अपना हाथ आगे बड़ा रहे हैं और वह किसी न किसी तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सोनू सूद का आता है जो पिछले साल कोरोना के बिगड़ते समय में पीड़ितों की मदद करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने तब कोरोना महामारी फैलने के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके घर जाने में सहायता की थी। इसके बाद इस साल भी जब कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है तो वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
दरअसल सुरेश रैना ने अपने परिवार एक सदस्य के बीमार होने की जानकारी ट्विटर पर दी। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 65 साल की मेरी चाची अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं उन्हें तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत है। इस ट्वीट को देखने के तुरंत बाद ही सोनू ने रीट्वीट करके जवाब में कहा आपके पास 10 मिनट में ऑक्सीजन पहुंच जाएगा भाई। आप बाकी की जानकारी दीजिए, हम उसे पहुंचाएंगे।
सुरेश रैना ने अपने इस ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया था। बता दें कि सोनू सूद कोरोना महामारी के समय में दिन रात लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में सोनू खुद कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे, हालांकि एक्टर उस वक्त भी वह जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे।