कोरोना की दूसरी वेव ने पूरे देश को हिला दिया है। इसबार ऑक्सिजन की कमी, हॉस्पिटल में बेड की कमी ये सब तो पूरे देश में देखने को मिल रहा है । कितने लोगों को जान भी गवाना पर रहा इस कमी से और कितने अभी भी जूझ रहे हैं इस परेशानी से।
एक तरफ महामारी ने लोगों की जिंदगी तबाह की है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अपने दरिंदगी का रूप दिखा दिया।
दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी एक दोस्त की बहन को अपने cc के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी। उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है।
इस मामले में क्या एक्शन ले सकते हैं क्योंकि वो इंसान इस बात से इनकार ही करेगा।” इस पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स हैरान हुए। कुछ ने उसे RWA में शिकायत करने को कहा। कुछ ने उस आदमी का नाम सोशल मीडिया पर उजागर करने की सलाह दी।
Keywords
#tweet, #corona, #humanity, need oxygen cylinder, #demand neighbour sleep one night, #neighbour demand sex,, #news