Whatsapp समय – समय पर यूजर्स की मांग और प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए नये फीचर्स जारी करता रहता है. इसी बीच अब Whatsapp ने एप के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग और ऑडियों कॉलिंग के फीचर को रोल आइट कर दिया है.
इस फीचर की मांग डेस्टकटॉपर पर Whatsapp का प्रयोग करने वाले लोग काफी समय से मांग कर रहे थे.
अब Whatsapp ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ये सुविधा लॉन्च कर दी है. साथ ही आपतो बता दे कि कंपनी ने इसके साथ ही एक लिंक भी शेयर किया है जहां से कंप्यूटर और लैप्टॉप पर यूज करने के लिए Whatsapp एप को डाउनलोड किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि इस फिचर से कंप्यूटर और लैप्टॉप पर अधिक समय बिताने वाले लोंगो को Whatsapp प्रयोग करने में आसानी होगी और बार – बार फोन देखने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा.