कोरोना से ठीक हो जानें के बाद क्या बदल लेना चाहिए टूथब्रश? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से तबाही वाला मंजर देखने को मिल रहा है। रोजाना मरीजों की संख्या का एक अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल रहा है, जो लोगों को डरा रहा है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना महामारी से जंग लड़कर अपने घर वापस लौट रहे हैं। मगर इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको लेकर संक्रमित हो चुके लोगों को आगे भी ध्यान देने बहुत ज्यादा जरूरत है, जैसे- टूथब्रश। जी हां दरअसल डॉक्टरों का मानना है कि जो व्यक्ति हाल ही में कोविड-19 को मात देकर ठीक हुआ है, उसे तुरंत अपना टूथब्रश बदलना चाहिए। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से ठीक होकर घर लौटे व्यक्ति को अपना टूथब्रश तुरंत ही बदल लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से एक तो उनका दोबारा संक्रमित होने का खतरा कम होगा साथ ही  वह लोग आपने घर के दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने से बचा सकता है जो घर में एक ही वॉशरूम का यूज कर रहे  हैं। इस वजह से डॉक्टर कह रहे हैं कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को अपना टूथब्रश और टंग क्लीनर दोनों ही बदल लेना चाहिए।

दरअसल,आम दिनों में जब लोग मौसमी फ्लू, सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से रिकवर होते हैं तब भी कई डॉक्टर अपना टूथब्रश बदलने के लिए कहतें हैं। क्योंकि डॉक्टर ऐसा मानते हैं कि ये वायरस को छिपा सकते हैं, इसलिए सबसे सही तरीका है कि उन्हें छोड़ दिया जाए।

डॉक्टर कोरोना से ठीक होने के बाद एक खास सलाह और बचाव के लिए वे लोगों को माउथवॉश  करने को भी कह रहे हैं। ये वायरस को मुंह में कम करने में मदद करता है। इसके अलावा जिन लोगों के पास माउथवॉश नहीं है, तो ऐसे लोग गर्म खारे पानी का कुल्ला कर सकते हैं। ये भी मुंह की सफाई करने के लिए काफी मददगार होगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को काफी बुरी तरह डरा दिया है। ऐसे में हर कोई अब कोरोना वायरस के जल्द खत्म होने का इंतजार कर रहा है।

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending