27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान होना है जहां पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.
बात अगर पहले चरण के चुनाव के लिए आज आखिरी दिन की करे तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी आज चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
इसके साथी ही इसके अलवा रक्षामंत्री राजनीत सिंह आज बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बांकुरा के बाद आज बंगाल के सलतोरा में रोड शो करेंगे और जनता से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे.

पहले चरण में 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जमकर लगी हुई है. पश्चिम बंगाल में इस बार सीधा मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच देखने को मिल रहा है.
इसके साथ ही वाम दल, कांग्रेस और ISF का गठबंधन भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जमकर मेहनत कर रहा है. पहले चरण के मतदान से पहले कई अपोनियन पोल सामने आ रहे है जहां इन सभी ओपिनियन पोले में एक बात जो कॉमन है वो ये कि पश्चिम बंगाल में मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच ही है.
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार 8 चरणों में होने जा रहा है और चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.