सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आया है। दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2226 पदों को भरा जाएगा जिसमें कॉन्स्टेबल के 1410 पद और लेडी कॉन्स्टेबल के 856 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। तो आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
कैसे करें आवेदन : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर विजिट कर इन पदों के लिए 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितनी चाहिए योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से कक्षा 10 वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बंगाली भाषा बोलने पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा।
एससी : 20 रुपए
एसटी : 20 रुपए
एससी /एसटी : 170 रुपए
इस प्रकार होगा सलेक्शन
प्रारंभिक लिखित परीक्षा 100 अंक का होगा
शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
अंतिम लिखित परीक्षा – 85 अंक
इंटरव्यू – 15 अंक