पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों बीजेपी टीएमसी पर हमलावर है। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक कैश,कई करोड़ के गहने व कई कीमती चीजों को बरामद किया था। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जो अभी तक अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले पर चुप्पी साधी हुई थी, उन्होंने अब इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हूं। अगर किसी को दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाना है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मेरे खिलाफ चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा करती हूं । उन्होंने ने कहा कि सच्चाई बाहर आनी चाहिए लेकिन एक समय सीमा के भीतर। आपको बता दें कि जब से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश और ज्वेलरी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पाया गया हैं तब से ही बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर है।