पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर टीएमसी , और भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज कोलकाता में बंगाल चुनाव के मददेनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में बंगाल के विकाश हेतु तमाम तरह के वादे किए गए है.
स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था पर जोर दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बंगाल की कला और संस्कृति का संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा जैसे वादे किए गए है.
गौरतलब है कि इस बार 8 चरणों में बंगाल का विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.