पश्चिम बंगाल : भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची, 27 अप्रेल को होगा पहले चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरी तैयारियों में लगी हुई है. एक और जहां भाजपा जमकर चुनाव प्रचार में जुटी है तो वहीं आज पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी है.

भाजपा द्वार जारी चौथी सूची में चार सांसदों को भी टिकट दिया गया है जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिय समेत अन्य का नाम शामिल है. आज भाजपा ने बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के लिए अपने 63 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है.

गौरतलब है कि कल ही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पश्चिम बंगाल समेत इस साल चार अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. वहीं इसके बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आज कर दी है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending