अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, धार्मिक नगरी बनारस और मुंबई के बीच पूर्वोत्तर रेलव ने वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बनारस रेलवे स्टेशन से मुंबई सेंट्रल के बीच ये वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी. 09183 / 09184 बनारस – मुंबई सेन्ट्रल समर वीकली ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. मुंबई से ये ट्रेन (09183) जहां सप्ताह में बुधवार के दिन 27 अप्रैल रात के 10 बजकर 50 मिनट पर बनारस के लिए निकलेगी तो वहीं बनारस से मुंबई के लिए ये ट्रेन (09184) शुक्रवार के दिन (29 अप्रैल) दोपहर 2 बजकर 30 मिनट प्रस्थान करेगी.
इस समय स्पेशल वीकली ट्रेन का संचालन 15 जून तक किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा हेतु बनारस – मुबंई के बीच ये समर वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. इस समर स्पेशल वीकली ट्रेन में यात्रा करन वाले यात्रियों को कोरोना मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है जिसके देखते हुए रेलवे भी एहतियात बरत रहा है. आपको बता दे कि मुंबई – बनारस और बनारस से मुंबई के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.