राजधानी दिल्ली में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फिर से एक बार पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैl अगर अब लोग बिना मास्क पहने नजर आए तो उन्हें ₹500 का चालान देना होगाl वहीं प्राइवेट कार में सफर करते समय यह नियम लागू नहीं होगाl बता दें कि दिल्ली में कोविड -19 के मामलों में तेजी देखी गई है जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया हैl
दिल्ली केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों से मास्क पहनने की अपील की है क्योकि इसका उल्लंघन करने पर चलाने की किया जा रहा हैl हालांकि सख्ती न होने के कारण लोग इसे अभी हल्के में ले रहे हैl दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में सफर करते वक्त भी कई लोग बिना मास्क के दिख जाते हैं। बता दे कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2146 नए मामले दर्ज किए गए थे और कोरोना के कारण 8 लोगों ने दम तोड़ दिया थाl
वही उससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों दिल्ली में मौत हो गई थीl बता दे कि वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 8205 नए सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण लगाया जा सके।