जीवन में होना चाहते हैं सफल ? तो सुबह – सुबह उठकर करे ये 6 कार्य

हर किसी व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन में धनवान बने.  हर कोई चाहता है कि सफलता उसके कदम चूमे और उसका जीवन बिना किसी दुख – संकट के बीते.  लोग अच्छा जीवन जीने के लिए कई बार बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी सफलता उनके हाथ नहीं लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठकर सबसे पहले कुछ कार्य करने से आपके जीवन में धन की वर्षा हो सकती है. कहने का अर्थ है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह-सुबह किए जाने वाले कुछ काम आपकी जिंदगी को बदल सकते हैं ऐसा करने से सफलता आपके कदम चूमेगी और आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। तो आइए जानते हैं कि सुबह उठकर हमें किन कार्यों को करना चाहिए ताकि जीवन में सफलता पाई जा सके.

1. हथेलियों का करे दर्शन : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्योदय से पहले उठना किसी भी सफल व्यक्ति की निशानी होती है. इसलिए कोशिश करें कि आपकी नींद सूर्योदय से पहले खुले। उसके बाद सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर उन्हें कुछ देर तक देखें और  “कराग्रे वसते लक्ष्मी : करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तू गोविंद : प्रभाते करदर्शनम् ” ।  मंत्र का जाप करें. यकीन मानिए आपके जीवन में सफलता दौड़ी चली आएगी.

2. करे धरती माता को प्रणाम – सुबह उठते ही धरती पर अचानक पैर ना रखें. सबसे पहले आप धरती माता को प्रणाम करें और उसके बाद ही अपना पैर जमीन पर रखें। ऐसा करने से जीवन में सफलता जरूर मिलती है। 

3. माता-पिता के चरण करें स्पर्श – सुबह उठकर माता-पिता के चरण स्पर्श करना जीवन में सफलता दिलाता है, दरअसल, माता-पिता को भगवान का रूप माना जाता है और सुबह उठकर माता – पिता के पैर छूने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।

5. सूर्य को अर्घ्य – सुबह – सुबह स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन के काल कष्ट दूर होते हैं. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से शारीरिक और आर्थिक दोनों ही कष्ट दूर होते हैं और जीवन सुखी होता है। 

6. गौ माता को खिलाएं पहली रोटी –  गौ माता को रसोई में बनी पहली रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है. शास्त्रों के अनुसार गाय में 36 करोड़ देवी – देवताओ का वास होता है. ऐसे में अगर आप गौ माता को रोटी खिलाते हैं तो 36 कोटि देवी – देवताओ को भी भोग लग जाता है. 

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending