भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर जब से नन्ही परी आई हैं तब से ही लोग विराट और अनुष्का की तस्वीर देखने को बेकरार थे और सब ये जानना चाहते थे कि आखिर विराट और अनुषका ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा हैं. तो अब इस बात इंतजार समाप्त हो चुका हैं क्योकि विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. साथ दोनो ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान भी कर दिया हैं. आपको बता दे कि विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम “ वमिका ” रखा हैं. इंस्टाग्राम पर विराट औऱ अनुष्का ने जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें अनुष्का अपनी बेटी को गोद में उठाए दिख रही हैं औऱ विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी बेटी को निहारते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्ट्रग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा – ‘हमने प्यार, आभार और साथ के साथ अपनी जिंदगी बिताई है, लेकिन इस छोटी सी ‘वामिका’ ने सब कुछ बिलकुल बदलकर रख दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाती हैं. नींद नहीं मिल रही है, लेकिन हमारे दिल पूरी तरह से प्यार से भरे हैं. आप सब के प्यार और आशिर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया. गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का 11 जनवरी को मम्मी – पापा बने थे और तभी से ही विराट और अनुष्का को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी हैं.