साउथ इंडियन फूड “डोसा” अक्सर लोगों को पंसद आता है और आजकल देश के लगभग हर कोने में ये पाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी को उड़ता हुआ डोसा देखा है ? शायद नहीं देखा होगा पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डोसा उड़कर सीधे ग्राहक की प्लेट में जाकर गिरता है.
दरअसल, ये वीडियो दक्षिणी मुंबई का बताया जा रहा है जिसमें एक साइउथ इंडियन फूड की दुकान पर डोसा बना रहा एक व्यक्ति डोसा बनाकर हवा में उछाल देता है और डोसा सीधे ग्राहक की थाली में जाकर गिरती है. इसको देखर वहां मौजूद लोग डोसा बनाने वाली की वाह – वाह करते नजर आ रहे है और कहतें “वाह, क्या बात” है.
आपको बता दे कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो में डोसा बनाने वाले वयक्ति की खूब ताऱीफ कर रहे है.
इस वीडियो फेसबुक पर 84 मिलयन से अधिक बार देखा जा चुका है और अन्य प्लेटफार्म पर भी इसे लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे है और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है.