कोरोना संकट के बीच वरुण धवन ने डांस करते हुए फैन्स को दिया ये स्पेशल संदेश

बॉलीवुड के यंग अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। वरुण कोरोना काल में भी लोगों की काफी ज्यादा मदद कर रहे हैं। ऐसे में अभी नेता ने फैंस को कुछ अलग अंदाज में फैन्स को मास्क पहनने की सलाह दी है। दरअसल एक्टर ने लोगों को ये मैसेज डांस के जरिये दिया है।

एक्टर ने साझा किया वीडियो
 वरुण धवन ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वरुण धवन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, उसके बोल हैं- हम सीना तान के लड़ लेंगे, हम हार नहीं मानेंगे… हम हार नहीं मानेंगे। इस वीडियो में वरुण शानदार डांस के साथ ही मास्क पहनने का मैसेज भी फैन्स को दे रहे हैं।

वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी लिस्ट में मिस्टर लेले, भेड़िया और जुग जुग जियो जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इन सभी फिल्मों के अलावा वरुण धवन एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सनकी’ में भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर वरुण धवन एक बहादुर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending