किन्नर समाज का एक वर्ग है जिसको लेकर लोगों की सोच में अब बदलाव आने लगा है. समय – समय पर कई तरह के रिपोर्ट भी समाज के इस वर्ग को लेकर सामने आते रहते है और सरकार भी किन्नरों को समाज में बराबर का मौंका मिले इसके लिए प्रयासरत है. किन्नरों के बारे में जानने की उत्सुकता अकसर लोगों में बन रहती है. हाल ही में यूपी में किन्नरों की संख्या को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. प्रयागराज यानि इलाहाबाद के एक निजी संस्था द्वार किन्नरों को लेकर किए गए इस सर्वे में वैसे तो कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है पर इससे सबसे महत्वपूर्ण बात ये पता चली हैं कि यूपी में किन्नरों की संख्या में वृद्धि हुई है. इलाहाबाद की एक निजी संस्था द्वारा किए गए इस सर्वे के अनुसार यूपी में हर वर्ष किन्नरों की संख्या में तीन हजार की वृद्धि हो रही है. बात अगर 2011 की जनगणना की करे तो उत्तर प्रदेश में किन्नरों की संख्या 137465 थी, जो प्राप्त सर्वेक्षण में इनकी संख्या लगभग 164615 हो गई है. यानी 10 वर्षों में 27150 की वृद्धि हुई है. इस सर्वेक्षण से पता चला हैं कि आगरा मंडल में किन्नरों की संख्या सबसे अधिक है.
यूपी में कहां कितने किन्नर
आगरा मंडल में 27150
बनारस मण्डल में 12620,
मुरादाबाद मंडल में 9790
प्रयागराज मंडल में 8808
आपको बता दे कि आंकड़े उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में 293 किन्नरों से संपर्क करके प्राप्त किया गया.
यूपी में किस धर्म में कितने किन्नर वहीं इस सर्वेक्षण के अनुसार यदि धार्मिक आधार पर देखें तो किन्नरों की संख्या उत्तर प्रदेश में 74 प्रतिशत हिन्दू धर्म में, 25 प्रतिशत मुस्लिम और एक प्रतिशत सिख धर्म में है.