UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में एग्रीकल्चर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 18 नवम्बर आवदेन की अन्तिम तिथि

UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 423 पदों पर भर्तियां होंगी।

इच्छुक उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 18 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 रखी गई है वहीं परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना: 1 अक्टूबर 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 5 अक्टूबर 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2021शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2021लिखित परीक्षा की तारीख- अस्थायी रूप से मार्च 2022

वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर- 188 पद, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर- 181 पद, चारा सहायक ग्रुप-II- 03 पद, चारा सहायक ग्रुप-III- 02 पद, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग II- 01 पद, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- 03 पद, उद्यान विकास शाखा- 26 पद, सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 03 पद, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- 02 पद, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 03 पद, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- 03 पद, मसरूम पर्यवेक्षक- 04 पद, लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- 04 पद

योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद के लिए एमएससी/बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री जरूरी है। वहीं चारा सहायक ग्रुप-II, चारा सहायक ग्रुप-III के लिए बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग के लिए बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर के बाद फल संरक्षण में पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर के लिए दुग्धशाला और पशुपालन विषयों में स्पेशलाइजेशन के साथ फर्स्ट डिवीजन में बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री अनिवार्य है।

आयु सीमा

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल रखी गई है। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन फीस के तौर पर जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए जमा करने होंगे। वही एससी एसटी के लिए 150 रुपए फीस निर्धारित हुई है। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से एग्रीकल्चर पोस्ट पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 423 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 18 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 रखी गई है वहीं परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया जाएगा।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending