महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में जारी सियासी उथलपथ की चर्चाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. मुंबई के वडाला में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महराष्ट्र में महा विकास अधाड़ी की सरकार मजबूत स्थिती में है और कोई अस्थिरता नहीं है. ठाकरे ने कहा कि यदि कोई हमारे गठबंधन को कमजोर या फिर महराष्ट्र सरकार को गिराने का प्रयास करेगा तो उसे हम अपने विकास कार्यो से जवाब देंगे.
उन्होने कहा कि महा विकास अघाड़ी के पैर मजबूत के साथ जमीन पर टिके हुए है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी में कोई आंतरिक मतभेद नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार द्वारा कार्यो को गिनाया इशारों ही इशारों में भाजपा पर निशाना साधते नजर आए.