महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट की चर्चा इस समय देश भर में हो रही है। जिस प्रकार से महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के कुछ विधायकों को अपने में पाले में कर उद्धव ठाकरे सरकार को झटका दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है। दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कई बात निकल कर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई जहां इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने कई मांगे रखी हैं। सबसे बड़ी मांग एकनाथ शिंदे की ये है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं।इसी बीच एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 40 विधायकों के होने का दावा किया हैं । शिवसेना के बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत भी की और दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं। इस दौरान शिवसेना के बागी विधायक मित्रसेन।
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि वे एक सच्चे शिवसैनिक है और वह जरूर शिवसेना में वापस लौटेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है। इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को दूर करने हेतु चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है।बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है जिससे महाविकास आघाडी के नाम से जाना जाता है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के कम से कम 40 विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया है। यह सभी विधायक पहले गुजरात के सूरत शहर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए थे तो वहीं अब यह सभी विधायक असम पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को लेकर भाजपा ने कहा है कि उसका इसमें कोई रोल नहीं है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को लेकर राजनीति के जानकार कई कयास लगाने लग गए हैं।ReplyForward