अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाइस को अलविदा कह चुके हैं और अब उनकी जगह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने ले ली है. राष्ट्रपति पद से हटने के बाद फिर एक बार ट्रम्प चर्चा में हैं. दरअसल, एक और जहां कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स ने पहले ही ट्रम्प के अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था वहीं अब यूट्यूब ने अब अपने प्रतिबंध की पुष्टि की है. दरअसल, अमेरिकी मीडिया द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को You tube ने अनिश्चित काल के लिए स्सपेंड कर दिया हैं. ट्रम्प के अकाउंट को सस्पेंड करते हुए यूट्यूब ने कहा है कि यह पूर्व राष्ट्रपति के वकील रूडी गिउलिआनी को भी अपने क्लिप का मॉनेटाइजेशन करने से रोक देगा. You tube ने करीब एक सप्ताह के बाद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो ट्रम्प के चैनल पर प्रतिबंध को बढ़ा रहा है. आपको बता दे कि ट्रम्प के चैनल के 30 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं और अमेरिका में 6 जनवरी को हुए कैपिटल हिल दंगों के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं you tube द्वार ट्रम्प के अकाउंट को बंद किए जाने को लेकर ट्रम्प के समर्थक काफी नाराज हैं और उन्होने जमकर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अपनी भड़ास निकाली हैं.
ReplyForward |