व्हाइट हाउस से जाते – जाते एक और परंपरा तोड़ रहे ट्रम्प, कल बाइडन लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज व्हाइट हाउस से अलविदा हो रहे है जिस पर देश – दुनिया की नजरे टिकी हुई है. व्हाइट में ट्रम्प के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित जो बाइडन कल यानि बुधवार को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इन सब के बीच चर्चा डोनाल्ड ट्रम्प के व्हाइट हाउस को छोड़ने के तरीकों की हो रही है. ट्रम्प का कार्यकाल स्थापित परंपराओं की अनदेखी के लिए याद रखा जाएगा. दरअसल, जाते-जाते ट्रंप एक और परंपरा तोड़ रहे हैं जिसने दुनिया का ध्यान फिर एक बार अमेरिका की तरफ खींचा है.  अमेरिकी पंरपरा के मुताबिक निवर्तमान राष्ट्रपति आमंत्रित करके नए राष्ट्रपति व्हाइट हाउस ले जाते रहे हैं और साथ ही वे अपने साथ निर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल हिल ले जाते हैं और वहां इस समारोह में शामिल होते हैं. पर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस परंपरा को बरकरार नहीं रखेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रम्प जो बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले ही बुधवार सुबह व्हाइट हाउस से चले जाएंगे और इस तरह शायद ऐसा लगा रहा है कि इस बार ये परंपरा नहीं हो पाएगी. खबरों के मुताबिक शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप वाशिंगटन से ही बाहर चले जाएंगे. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुए ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाया था और ट्रम्प द्वारा जो बाइडन के शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किए जाने पर किसी को ज्यादा हैरानी नहीं हो रही है.  

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending