पेट्रोल डीजल की कीमते 1 दिसंबर को : सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। 27वें दिन दाम में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के उपरांत कई राज्य में Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे, जिसके बाद कई राज्यों में दाम कम हुए। हालांकि, उसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों में भी न ही दाम बढ़ाएं और न ही कम किये हैं।
जाने अपने शहर में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
शहर पेट्रोल(रुपये/लीटर) डीजल(रुपये/लीटर)
मुंबई 109.98 94.14
दिल्ली 103.97 86.67
चेन्नई 101.40 89.43
कोलकाता 104.68 89.79
ऐसे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।