बालों को सिल्की स्मूथ बनाने के लिए घर पर ही इन दो चीजों से तैयार करें गजब का हेयर कंडीशनर

अगर आपके बालों से भी चमक जा चुकी है और आपके बाल रूखे-सूखे नजर आने लगे हैं तो ऐसे में बालों की प्राकृतिक चमक वापस लाने के लिए आप घर में ही हेयर कंडीशनर बना सकती हैं। यह हेयर कंडीशनर गर्मी के मौसम में ज्यादा फायेमंद होगा। दरअसल इस मौसम में बालों पर ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। साथ ही अपनी प्राकृतिक चमक भी खोने लगते हैं। वहीं, यदि आप बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहीं है तो आपके बालों को लाभ कम और हानि ज्यादा होती है। ऐसे में आपके लिए घर का खुद से बनाया हुआ हेयर मास्क काफी ज्यादा लाभकारी होगा।

 इन दो चीजों से बनाये हेयर कंडीशनर

बालों में शैंपू करने के बाद हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बालों में कंडीशनर का उपयोग से बालों को रेशमी और चमकदार बनाने में मदद करता है। आज हम यहां आपको एक ऐसे नैचरल हेयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप शैंपू से पहले अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिये आपको एक चम्मच शहद और चम्मच नारियल तेल की जरूरत पड़ेगी।

इस मिश्रण को बालों पर ऐसे करें यूज

शहद और नारियल तेल को अच्छी तरह मिक्स करके इसको बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें। इसके 30 मिनट बाद अब आप शैंपू से अपने सिर को धो लें। गर्मियों के दिनों में इस कंडीशनर पैक को शैंपू के बाद लगा सकती हैं। इसके लिए पहले बालों में शैंपू करें। फिर इस मिश्रण को गीले बालों में ही लगा लें और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

इस नेचुरल हेयर कंडीशनर का रिजल्ट आपके बालों पर शैंपू करने के बाद देखने को मिलेगा। दरअसल हेयर वॉश करने के बाद ये कंडीशनर आपके बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाए रखेगा। बस इसमें फर्क  इतना है कि इस हर्बल हेयर कंडीशनर का उपयोग आप शैंपू से पहले करेंगी।

 बढ़ाये बालों की ग्रोथ

यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ आपके बालों को मजबूत बनाता है बल्कि इस हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से बालों की लम्बाई में भी फर्क पड़ता है। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में बालों में बहुत पसीना आता है जिस वजह से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बालों का झड़ना बढ़ जाता है। ऐसे में शहद आपके सिर की त्वचा पर कमाल का असर दिखाता है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending