TMC को लग रहे “झटके पे झटके”, ममता कैबिनेट से एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक के गलियारों में हलचल का माहौल है. दल – बदल का सिलसिला भी लगातार जारी हैं और इसमें अब पहले के मुकाबाल काफी तेजी आती दिख रही है. बंगाल की ममता सरकार को एक के बाद एक झटके लगने का सिलसिला जारी जहां इसी क्रम में अब टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के वनमंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. अपने पद से इस्तीफे के संबंधित सीएम ममता बनर्जी को भेजे पत्र में राजीव बनर्जी ने लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सभी को धन्यवाद देता हूं. गौरतलब है कि राजीव बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. भाजपा में हाल ही टीएमसी के कई नेता शामिल हुए हैं जिससे भाजपा पश्चिम बंगाल में और भी मजबूत नजर आ रही है.आपको बता दे कि ऐसे में सीएम ममता बनर्जी के लिए अपने गढ़ को बचाए रखना चुनौती बन गया है

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending