पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसै – जैस नजदीक आता जा रहा है वैसे – वैसे ही नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी बीच टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है जिससे पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है.
आपको बता दे कि टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिती में भाजपा में शामिल हुए है. वहीं भाजपा में शामिल होते ही दिनेश त्रिवेदी ने टीएमसी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगला की जनता अब परिवर्तन चाहती है ना कि भ्रष्टाचार और हिंसा.
साथ ही उन्होंने कहा कि वे चुनाव के मैदान में उतरे या फिर न उतरे लेकिन चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रहेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल ने टीएमसी को रिजेक्ट कर दिया है. गौरतलब है कि टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देकर सबको चौंका दिया था और इसके बाद से ऐसे कयास भी लगाए जाने लगे थे कि वे टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते है.