वर्तमान में देश के लगभग हर हिस्से में पड़ रही बेजोड़ गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है। देश के चार महानगरों में इस समय चिचिलाती धूप ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाने और सुकून के कुछ पल बिताने के लिए कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम बजट में अपने परिवार या मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं।
भारत में स्थिति ये स्थान काफी सुंदर है और गर्मियों के मौसम में यहां घूमना काफी सुकून भरा एहसास होता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 4 ऐसी जगहों के बारे में जहा काफी कम बजट में घुमा जा सकता है।
1. दार्जिलिंग – पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। यहां के पहाड़, घाटियां, हरियाली और चाय के बागान आप को अपनी और आकर्षित करते हैं। मौसम सुहाना होने के साथ ही आप यहां पर पारंपरिक टॉय ट्रेन की सवारी और लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं।
2. कन्याकुमारी – भारत के दक्षिण छोर में बसा कन्याकुमारी का अपना एक अलग महत्व है। ये स्थान धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है। हर साल यहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और विशाल समुद्र आपके मन को मोह लेगा। साथ ही यहां का मौसम काफी सुहावना होता है तो ऐसे में गर्मी के इस मौसम में कन्याकुमारी घूमने के लिए काफी अच्छी जगह मानी जाती है।
3. मनाली – गर्मी के इस मौसम में मनाली घूमने जाना एक अच्छा ऑप्शन है। यहां का ठंडा वातावरण पहाड़ों के शानदार दृश्य के अलावा यहां के हरे-भरे घास के मैदान आपको एक अलग आनंद की अनुभूति कराते हैं। इसके अलावा आप यहां पर स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद उठा सकते हैं।
4. वर्कला – समुंद्र के किनारे बसा नाटक का शहर व कला कम बजट में गर्मी के इस मौसम में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां के समुद्री तट, हरी-भरी पहाड़ियां और सबसे अच्छी चीज झरने, भारत सहित पूरी दुनिया में विख्यात हैं। अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है तो वर्कला आपके घूमने के लिए काफी अच्छी जगह होगी।