अब सप्ताह के किसी भी दिन किसी भी समय लोगों को कोरोना का टीका लगाने की इजाजत सरकार ने अस्पतलों को दे दी है जो काफी जरूरी थी. इससे लोगों की परेशानियां कम होगी और लोग अपनी सुविधा अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवा पाएंगे.
सरकार का फैसला सराहणीय है. साथ ही अस्पतालों ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. सरकार द्वारा दी गई इस मंजूरी से कोरोना से निपटने में भी मदद मिलगी क्योकि इस फैसले से अस्पतालों में भीड़ भी कम होगी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये जरूरी था.
कोरोना की वैक्सीन लगवाने में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. सरकार के इस फैसले से सबसे बड़ा फायदा होगा की लोगो को समय की बचत होगी. सरकार ने लोगों की समय की कीमत को समझते हुए ये फैसला लिया है. समय की बाध्यता समाप्त हो जाने से लोगों को परेशानी से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ कोरोना टीकाकरण के अभियान में भी तेजी आएगी.