भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को पड़ रहा है। रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उन्हें रक्षा का वचन देता। रक्षाबंधन का त्यौहार काफी पवित्र त्योहार है। इस दिन भाई कहीं भी हो अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जरूर पहुंचता है। इस बार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि गुरुवार 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ होकर शुक्रवार 12 अगस्त को सुबह 7:05 पर समाप्त होगा।
बता दें कि उदया तिथि होने के कारण रक्षाबंधन का शुभ पर्व 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा। बात अगर रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के शुभ मुहूर्त की करें तो इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 9:28 से लेकर रात के 9:14 तक रहेगा। साथ ही बता दें कि इस बार रक्षाबंधन के दिन सुबह 5:48 से 6:53 तक रवि योग रहेगा जबकि शाम 6:55 से रात 8:22 तक अमृत योग रहेगा। गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है इस दिन का काफी ज्यादा महत्व है। रक्षाबंधन के दिन बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिलती है। बाजारों में राखी की दुकानें और मिठाइयों की दुकान पर काफी भीड़ देखी जाती है।
ये है रक्षाबंधन का इतिहास
मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण ने शिशुपाल का जब वध किया था तो उनकी बाएं हाथ की उंगली से खून बहने लगा था, जिसको देखकर द्रौपदी काफी दुखी हो गई और उन्होंने अपने साड़ी का एक टुकड़ा चीरकर भगवान कृष्ण की उंगली पर बांध दिया। कहा जाता है की तभी से रक्षाबंधन मनाने की परंपरा चली आ रही है।
ReplyForward |