राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से एक व्यक्ति को पुलिस ने 63 लाख रूपये के पुराने नोट के साथ गिरफ्तार किया हैl इस शख्स के पास बरामद किए गए 63 लाख की पुरानी करेंसी में 500 और 1000 के पुराने नोट हैl इस मामले में गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम डॉ. एजाज अहमद बताया जा रहा हैl पुलिस ने इस शख्स को लक्षमी नगर के रमेश पार्क इलाके से गिरफ्तार किया हैl चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स ने 62 लाख की पुरान करेंसी को 14 लाख रूपये की नई करेंसी से खरीदा हैl इस शख्स से पूछताछ के बाद पता चला है कि इसने कई जगह से इन पुराने नोट को जमा किया है उसकी योजना इन 62 लाख की पुरानी करेंसी को 20 लाख में बेचने की थीl
मामले को संदिग्ध देख पुलिस ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आईबी से संपर्क किया है. अब दोनों ही टीमें इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैl पुलिस इस शख्स से ये जानने की कोशिश में लगी हैं कि आखिर ये शख्स इस पुरानी करेंसी को बाजारा में किस प्रकार बेचता और इसका खरीददार कौन है ? दिल्ली पुलिस 63 लाख रूपये के पुराने नोट के साथ गिरफ्तार किए गए डॉ. एजाज अहमद नाम के इस शख्स को जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही हैl