इस महीने आज 10 वीं बार महंगे हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, 104 रुपए लीटर पर पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ लोग कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ महंगाई ने आम जन मानस का जीना मुहाल कर रखा है। इस महीने अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 बार इजाफा हुआ है। पेट्रोल 2.45 और डीजल 2.78 रुपए महंगा हुआ है।इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, जबकि मई में अब तक पेट्रोल-डीजल 10 बार महंगे हुए हैं।
लगातार बढ़ोतरी के साथ ही राजस्थान में पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 103.80 रुपए पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल 103.49 रुपए बिक रहा है। दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को यहां पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 92.85 और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 83.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

अब पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमरों को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending