महिलाओं के लिए बाल का देखभाल काफी जरूरी होता है लंबे घने और काले बाल महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। महिलाओं और पुरुष दोनों में ही आजकल बाल झड़ने की समस्या कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है इसके पीछे कई कारण है जैसे कि प्रदूषण कॉस्मेटिक प्रोडक्ट क ज्यादा यूज और कई हद तक खानपान भी ऐसे में सवाल है कि आखिर अपने बालों को किस प्रकार से हेल्थी रखा जाए।
सवाल यह भी है कि आखिर बालों की ग्रोथ किस प्रकार से जल्दी होगी इसके लिए क्या उपाय किए जाएं। आज हम आपको पानी के साथ कुछ चीजों को मिलाकर लगाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल ऐसा करने से बालों का ग्रोथ जल्दी होता है और बाल हेल्थ भी रहते हैं भाई इस बारे में जाने।
1. अलसी का पानी विटामिन ई से भरपूर होता है। साथ ही अलसी के पानी में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों के ग्रोथ में काफी मदद करता है। रात को सोने समय दो बड़े चम्मच अलसी को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी से अपने बालों को धोएं तो इससे काफी फायदा मिलता है। यह बाल की ग्रोथ में काफी मदद करता है कि नेचुरल तरीका है और इससे फायदा जरूर होता है।
2. नींबू को पानी में निचोड़े कर बने मिश्रण से हफ्ते में दो या तीन बार बालों को धोना बालों की ग्रोथ को तेज करता है। ऐसा करने से न केवल बाल जल्दी से ग्रो करते हैं बल्कि बाल के जड़ भी मजबूत होते हैं। नींबू और पानी के इस्तेमाल से इस प्रकार बाल को सेहतमंद रखा जा सकता है।
3. अगर आप चाहती हैं कि आप के बाल का ग्रोथ तेजी से हो तो आप चावल का पानी भी अपने बालों की ग्रोथ के लिए संभाल कर सकती हैं। चावल का पानी बालों के लिए काफी सेहतमंद है। ऐसे में आप चावल को भी हो कर पाने का इस्तेमाल करें। इससे बालों की मजबूती बढ़ेगी तथा बाल शाइन भी करेंगे।