पाकिस्तान में बिजली गुल होने से मचा हाहाकार, आधे से भी ज्यादा पाकिस्तान में बिजली कट

पड़ोसी देश पाकिस्तान बिजली की गंभीर समस्या से गुजर रहा है। दरअसल, सोमवार को लगभग पूरे पाकिस्तान में बिजली चली गई जिस कारण से पाकिस्तान की जनता को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान से आई खबर के मुताबिक पाकिस्तान के अधिकतर शहरों में कल बिजली नहीं थी और आज 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं आ पाई थी। पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक समस्याओं से गुजर रहा है और पहले पेट्रोल-डीजल फिर गैस और आटे के किल्लत के बाद अब पाकिस्तान में बिजली संकट सामने आ चुका है।

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री का दावा था कि 12 घंटे के अंदर बिजली पाकिस्तान में बहाल कर दी जाएगी लेकिन आज सुबह 11:00 बजे तक भी पाकिस्तान के लगभग शहरों में बिजली ना के बराबर रही। पाकिस्तान में बिजली सेवा बाधित होने से इसका असर पाकिस्तान में उद्योग, व्यापार व्यवसाय पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है। लोग अंधेरे में रहने को कल दिन और रात भर मजबूर रहे और लोगों ने इसको लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि पाकिस्तान की हालत इस समय काफी खराब है। पाकिस्तान लगातार आर्थिक समस्याओं से गुजर रहा है और उसके ऊपर विदेशी कर्ज भी काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार लगातार आर्थिक समस्याओं से निकलने की कोशिश तो कर रही है लेकिन वह आर्थिक समस्याओं से बाहर निकल कर विदेशों का कर्ज चुका पाएगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
बता दें कि पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है जब लगभग पाकिस्तान के शहरों में बिजली गायब हो गई हो। दरअसल, पिछले 4 महीने में बिजली गुल हो जाने की यह एक और घटना है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान से तस्वीरें सामने आई थी जिसमें लोग आटे के लिए मारामारी करते नजर आए थे। पाकिस्तान में आटा इस समय काफी महंगा हो गया है और गेहूं भंडार खत्म हो जाने से पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध इलाके में आटे को लेकर लोग मारामारी करते नजर आए थे। पाकिस्तान में इस समय महंगाई भी अपने चरम पर   है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending