दिल्ली के विधायकों के अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि जल्द ही उनके वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है l सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दिल्ली के विधायकों की मौजूदा सैलरी में करीब 66 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो सकता है और इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी हैl बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 4 और 5 तारीख को होगा जिसमें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार विधायकों का वेतन बढ़ाने संबंधी विधेयक पेश कर सकती हैl बताया जा रहा है कि जैसे ही इस विधेयक को मंजूरी मिलती है विधायकों के वेतन में वृद्धि का लंबा इंतजार समाप्त हो जाएगा।
एक समाचार एजेंसी के खबर के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के विधायकों के वेतन में 66 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लागू करने के लिए विधेयक लाने को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अगर दिल्ली विधानसभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो एक विधायक को वर्तमान में वेतन और भत्ते के रूप में प्रतिभा 54 हजार रूपये मिलते हैं जो कि आगे चलकर 90 हजार रूपये हो जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली के विधायकों का वेतन देश के अन्य राज्यों के विधायकों से काफी कम है। दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की बात करें सत्र के दौरान कार्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बैठक को निर्धारित समय से आगे बढ़ाया जा सकने की अटकले भी लगाई जा रही हैl