कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में जारी वीडियो पर युवक ने किया कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे नोएडा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इस शख्स पर आरोप है कि इस शख्स ने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में जारी विवादित वीडियो पर टिप्पणी की और उसे लाइक भी किया। पुलिस ने गुरुवार को एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र से छपरौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 

आरोपी द्वारा टिप्पणी करने का स्क्रीनशॉट मीडिया पर वायरल हो चुका है। दरअसल, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद जारी विवादित वीडियो पर इस शख्स ने कमेंट किया जिसमे उसने लिखा ” बहुत अच्छा किया मेरे भाई” । वही आसिफ द्वारा किए गए कमेंट को गांव वालों ने पढ़ लिया जिसके बाद गांव के लोगों और युवकों की इसकी शिकायत पुलिस से की। 

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी जिसके बाद राजस्थान में इस समय तनाव का माहौल है। बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और राजस्थान समेत पूरे देश से लोग कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

ReplyReply allForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending