तेलगू एक्टर पवन कल्याण की अपकमिंग मूवी “ वकील साहब ” का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे सिनेमाप्रेमियों ने काफी पसंद किया है. बात अगर इस मूवी की करे तो ये मूवी बॉलीवुड मूवी पिंक का रिमेक है. इस फिल्म में “ पावर स्टार ” पवन कल्याण के साथ दिग्गज एक्टर प्रकाश राज भी नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रेल को रिलीज किया गया है जहां इसके रिलीज होते ही पवन क्ल्याण के फैंस जमकर फिल्म की तारीख कर रहे है. अपकमिंग मूवी “ वकील साहब ” को दिल राजू और बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है. आपको बता दे कि ये फिल्म अगले महीने की 9 तारीख यानि 9 अप्रैल को रिलीज होगी.