बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की अपकमिंग मूवी ” खुदा हाफिज 2″ को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बात अगर अभिनेता की इस फिल्म की करें तो इस फिल्म में विद्युत जामवाल हमेशा की तरह एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म मेकर्स ने अब इसके रिलीज डेट को बदल दिया है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ एक्ट्रेस शिवालीका ओबेरॉय नजर आएंगी।
फिल्म मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट के साथ फिल्म का टीजर जारी किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल “खुदा हाफिज 2” का टीजर सामने आया है जिसके मुताबिक ये फिल्म अब 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है। बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कैरियर में अभी तक एक से बढ़कर एक एक्शन मूवी की है