अभिनेता अभिषेक बच्चन के फैंस के लिए अच्छी खबर है अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी “ द बिग बूल ”(The Big Bull) का टीजर आउट हो गया है. खुद एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी “ द बिग बूल ” का टीजर शेयर किया है.
इसके साथ ही एक और खास बात ये है कि इस फिल्म का टीजर सामने आने के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. दरअसल. टीजर में ही इस फिल्म के रिलीज डेट भी दिया गया है जिसमें मुताबक अभिषेक बच्चन की मूवी “ द बिग बूल ”(The Big Bull) 8 अप्रेल को रिलीज होगी.