बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जलद् ही अपनी अपकमिंग मूवी “ जर्सी ” में नजर आने वाले है. शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर का किरदार निभाने वाले है. इस फिल्म का एक ट्रेलर तो पहले ही सामने आ चुका है जिसें लोगों ने खूब प्यार दिया था. वहीं आज इस मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, जहां फिल्म के इस दूसरे ट्रेलर को भी सिनेमा प्रेमियों और शाहिद के फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
बात अगर इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर की करें तो, फिल्म के इस ट्रेलर मे शाहिद कपूर, जिनका इस फिल्म में नाम अर्जुन है उसके क्रिकेटर बनने की कहानी पर फोकस किया गया है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है औऱ लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे है. शाहिद कपूर के साथ फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. आपको बता दे कि शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.