बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवी “शमशेरा” इन दिनों काफी चर्चा में है। एक और जहां शमशेरा के ट्रेलर ने सभी का दिल पहले ही जीत लिया है तो वहीं अब इस फिल्म का दूसरा गाना “फितूर” रिलीज़ हो गया है जिसे कि रणबीर कपूर के फैंस और अन्य लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में वाणी कपूर रणबीर के साथ नजर आ रही है और इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दे कि ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसको लेकर रणबीर कपूर के फैंस काफी उत्साहित है।
फिल्म का टीजर और ट्रेलर दोनों ही सामने आ चुका है जिसमें रणबीर कपूर की एक्टिंग को देखकर सिनेमा प्रेमी बस इंतजार कर रहे हैं 22 जुलाई का जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि शमशेरा में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अभिनेता संजय कपूर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल काफी कुछ सामने नहीं आया है लेकिन जिस प्रकार से टेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है उसको देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की फिल्म lबॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है। गौरतलब है कि रणबीर कपूर 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
ReplyForward |