दुनिया के कई देशों में Porn Industry वैध है। पोर्न पर चर्चा की जा सकती है, बहस की जा सकती है, बैन लगाने की कोशिश की जा सकती है… लेकिन इन तमाम पहलुओं के बीच इसे खारिज नहीं किया जा सकता। इसकी दो वजह है जिसमे से एक वजह वो वर्ग है जो इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है और यह उनकी आजीविका का साधन है। दूसरी वजह है इसके दर्शक।
जी हां, 6 साल पहले एक सर्वे आया था, जिसके मुताबिक, पॉर्न सर्च करने वालों में भारतीयों की तादाद भी बहुत ज्यादा थी। दुनियाभर के कई देशों में पॉर्न इंडस्ट्री तो है ही, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इसकी ट्रेनिंग के लिए बकायदा एक पॉर्न यूनिवर्सिटी (Porn University) भी हो सकती है?
यूनिवर्सिटी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में किताबे घूमने लगती है। वैसे तो एक्टिंग से लेकर डॉक्टर, इंजीयरिग तक के लिए तमाम तरह के इंस्टीट्यूट बने हुए है। ऐसे में यह सवाल उठना भी जायज ही है की क्या पॉर्न फिल्मों में एक्टिंग के लिए भी अलग से ट्रेनिंग की जरूरत है?
अगर आप सोच रहें है नही तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है। जरूरत तो छोड़िए, इसके लिए बाकायदा एक यूनिवर्सिटी है, जहां एडमिशन पाने के लिए आवेदनों की मार पड़ती है। आवेदन करने वालों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल होते हैं।
दुनिया की पहली पॉर्न यूनिवर्सिटी
आज से 6 साल पहले वर्ष 2015 में रोको सिफरेदी (Rocco Siffredi) ने घोषणा की, कि सिफरेडी हार्ड एकेडमी (Siffredi Hard Academy) के नाम से वह एक रियलिटी शो ला रहे हैं, जिसका कॉन्सेप्ट पोर्न इंडस्ट्री में आने को इच्छुक एक्टर्स-एक्ट्रेसेस को ट्रेनिंग देना है। इस ट्रेनिंग में सेक्शुअल पोजिशनिंग (Sexual Positioning), चेहरे के हाव-भाव, सेक्शुअल इंटरकोर्स (Sexual Intercourse) के लिए एक्टर्स-एक्ट्रेसेस के बीच की जरूरी केमिस्ट्री और थोड़ी बहुत डायलॉग डिलीवरी के बारे में ट्रेंड किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी में युवाओं को एडल्ट सीन के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें कैमरे को फेस करने का तरीका बताया जाता है। सेक्स को कैमरे पर कैसे परफॉर्म करना है, इसकी बाकायदा पूरी क्लास दी जाती है। एडल्ट फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वालों को सिफ्रेदी खुद ट्रेनिंग देते हैं।