महराष्ट्र सरकार इस समय परेशानियों में घिरती नजर आ रही है क्योकि मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर विपक्ष लगातार महाराष्ट्र की महाविकाश अघाड़ी सरकार को घेर रहा है.
इसी बीच आज सुप्रीम कोर्ट मुंबई पुलिस के पूर्व कमीशनर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है जिसमें परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ निष्पक्ष और स्वतंत्र CBI जांच की मांग की है.
इसके अलावा परमबीर सिंह ने अपनी इस याचिका में उच्चतम न्यायालय से एक अंतरिम राहत के तौर पर अपने तबादला आदेश पर रोक लगाने की मांग की है तथा राज्य सरकार, केंद्र तथा सीबीआई को महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के आवास की सीसीटीवी फुटेज फौरन कब्जे में लेने के लिए निर्देश देने की मांग की है.
आपको बता दे कि पूर्व मुंबई पुलिस परमबीर सिंह की इस याचिका पर न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी की पीठ सुनवाई करेगी.