पाकिस्तान में इस समय लोग आटे की कमी से जूझ रहे हैं। यहां 1 किलो आटे की कीमत 150 रूपये से भी ज्यादा हो गई है, जिस कारण से जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में आटे की बोरी की कमियां होने के कारण लोग परेशान हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को रोटी के लाले पड़ गए हैं। हालात ऐसे हैं कि यहां आटे की बुढ़िया लेने के लिए लंबी लाइनें लग रही है और यहां तक कि भगदड़ भी मच गई। आटे की बोरियों को लेकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मीरपुर खास में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की भी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान की जनता इस समय घूर महंगाई का सामना कर रही है।
बलूचिस्तान प्रांत के खाद्य मंत्री की माने तो बलूचिस्तान प्रांत में गेहूं का भंडार समाप्त हो गया है और तत्काल 4,00000 आटे की बोरियों की आवश्यकता है। उन्होंने आटे को लेकर देशव्यापी संकट गहराने की भी चेतावनी दी है। पाकिस्तान के सिंध बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्व इलाकों में लोग ऑटो की बोरियां कम कीमत पर लेने के लिए सरकारी वितरण गाड़ियों के पीछे दौड़ रहे हैं। यहां भगदड़ का माहौल भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान में आटे की कमी को लेकर मची भगदड़ का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
हालात ऐसे हैं कि यहां सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की निगरानी में मिनी ट्रक और वैन से आटे का वितरण किया जा रहा है जिस दौरान अफरा-तफरी भी मत जाती है। लोग एक दूसरे को धक्का देते हैं और लोग गिरते हैं जिससे कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है। इसके अलावा लोगों का आटा डीलरों के साथ भी टकराव होना आम बात सा हो गया है। पाकिस्तान को इस समय गंभीर आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय एक तरह से चरमरा सी गई है। दरअसल, पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज काफी ज्यादा है जिसे चुकाने में पाकिस्तान की वर्तमान शाहबाज शरीफ सरकार एक तरह से विफल दिखाई दे रही है। पाकिस्तान में आटे की कीमत इस समय 160 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई है जिसने जनता की कमर तोड़ दी है।