चीन द्वारा डोकलाम में गांव बसाने की सेटेलाइट तस्वीरों पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, कहा….?

पड़ोसी देश चीन द्वारा डोकलाम क्षेत्र में 1 गांव बसा लेने की सेटेलाइट तस्वीरें और इसको लेकर चल रही खबरों पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्र सरकार ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चीन के साथ और बातचीत होने की उम्मीद है.  वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अंदर बागची से जब मीडिया ने पूछा कि डोकलाम में चीन द्वारा एक गांव बसा लेने की सेटेलाइट तस्वीरों पर वे क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं विशेष रूप से डोकलाम के संदर्भ में एक विस्तृत बात कहना चाहता हूं कि कृपया आश्वस्थ रहें कि सरकार, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सरकार सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है.

बता दे कि चीन और भारत के बीच डोकलाम ट्राई जंक्शन पर पिछले 73 दिनों से गतिरोध बना हुआ है. चीन से बातचीत भी लगातार जारी है पर चीन हमेशा की तरह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. बता दें कि चीन ने उस क्षेत्र में एक सड़क बनाने की कोशिश की है जिस पर भूटान ने दावा किया है. 2021 में भूटान ने चीन के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए चीने साथ तीन – चरणीय रोडमैप के एक समझेते पर साइन किया है. आपको बता दे कि भूटान चीन के साथ 400 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. गौरतलब है कि चीन का हमेशा पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद रहा है. 

AFdZucrpW1iIcXKBd WYtgA0ZlBwcZxVxXHLW4v1m3cJ=s40 pReplyForward

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending