दिल्ली से सटे गुरुग्राम के राठीवास गांव में एक प्रेमी ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी को प्रेमिका के किसी और से संबंध होने का शक था जिसके कारण उसने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। युवती की हत्या करने के बाद युवक ने पुलिस को खुद इस वारदात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि युवक और युवती काफी लंबे समय से लिव-इन में रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम राहुल गुर्जर है और वो राजस्थान के भिवाड़ी का रहने वाला है।
वहीं युवती की उम्र 21 साल थी और उसका नाम भारती था। वो हरियाणा के पलवल इलाके की रहने वाली थी। पुलिस द्वारा 23 वर्षीय राहुल गुर्जर को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने पुलिस को बताया युवती का किसी से अफेयर चल रहा था और वे दोनों पिछले ढाई वर्ष से लिव-इन में रह रहे थे। बता दें कि पुलिस द्वारा इस मामले की आगे की जांच की जा रही है। ReplyForward