The Kerala Story : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल जारी, अब तक की इतनी कमाई

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।  रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को देखने के लिए भारी तादाद में लोग सिनेमा घर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को लेकर तमाम तरह के विवाद चल रहे थे लेकिन आखिरकार सभी विवादों के बाद अब यह फिल्म आखिरकार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

इस फिल्म का विरोध भी किया गया लेकिन फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म को देखने के लिए पहुंचे ऑडियंस का रिस्पांस भी काफी अच्छा है। लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

बता दे इस फिल्म में अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और ताजा रिपोर्टस की माने तो इस फिल्म ने अब तक 35.25 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। बात अगर इस फिल्म की करें तो केरला स्टोरी की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनक ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।

और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस शामिल हो जाती हैं। इस फिल्म को लेकर हाल ही के दिनों में काफी विवाद देखने को मिला जहां कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की।

बता दे कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अदा शर्मा नजर आ रही हैं जिन्होंने इससे पहले भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बता दें कि इस फिल्म को पब्लिक का खूब प्यार मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों के बाहर कतारों में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि द केरला स्टोरी को मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य पदेश में टेक्स फ्री कर दिया है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending