बंद हो रहा हैं “द कपिल शर्म शो” , ये हैं बड़ी वजह

अगर आप भी कॉमेडी शो द कपिल शर्म शो के जबरदस्त वाले फैन हैं और इस शो का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करते तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल, छोटे पर्दे का सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कई सालों से फैंस को हंसाते आ रहा है और इस शो ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन तमाम रुकावटों के बाद भी इसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसी बीच इस शो को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक शो को बंद कर दिया जाएगा. अब आप जरूर जानना चाहेंगे की आखिर ऐस क्यों तो मिली जानकारी के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी वजह है लाइव ऑडियंस का शो में ना होना है. दरअसल, कोविड – 19 के कारण ऑडियंस शो पर नहीं जा सकते. तो वहीं फिल्म रिलीज ना होने के चलते स्टार्स भी प्रमोशन के लिए नहीं पहुंच रहे. ऐसे में कॉमेडी शो द कपिल शर्म के मेकर्स ने इस  शो को बंद करने का फैसला लिया है जिससे इस शो को पसंद करने वाले लोगों को झटका लगा है. हालांकि उम्मीद इस बात की भी जरूर की जा रही हैं कि स्थिति अच्छी होते ही शो को फिर से शुरू किया जाएगा.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending