एक तरफ कोरोना ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है तो वही दूसरी तरफ अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था, चोरी होती रेमेडिसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर ने कोरोना से जंग जीतना नामुमकिन सा कर दिया है। मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सुनाई खरी खोटी कहा कि अब तक सुनवाई से साफ है कि दिल्ली सरकार स्थितियों को संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।
मंगलवार सुबह घंटो चली सुनवाई में हाई कोर्ट ने केजरीवार सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा, अगर आप नहीं कर सकते तो बताइए, हम केंद्र सरकार को टेकओवर करने को कहेंगे। इस दौरान नाराज पीठ ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार पहले अपना घर दुरुस्त करे। आप प्रशासक हैं, आपको प्रशासन चलाना आना चाहिए। अदालत ने आपको अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने से नहीं रोका। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा हम सीख रहे हैं।