देश में कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है. देश में अब 60 वर्ष से अधिक और वैसे लोगों को लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के है और गंभीर बीमारी से पीड़ित है.
इसी बीच उद्योगपति रतन टाटा ने भी आज कोरोन वैक्सीन की पहली खुराक ली है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी.
उद्योगपति रतन टाटा ने आज ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा – मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. ये काफी सहज है और दर्द भी नहीं होता. इसके साथ ही रतन टाटा ने उम्मीद जताई की जल्द ही हर वयक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाएगी.
गौरतलब है कि भारत में अब तक 2,82,18,457 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है और कोरोना टीकाकरण का अभियान जोरों पर है.